रायबरेली के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मन खेड़ा गांव में 18 वर्षीय युवती अंजलि ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, अंजलि कक्षा 12 की छात्रा थी और पढ़ाई को लेकर माता-पिता द्वारा डांटे जाने से परेशान होकर उसने य
.
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों का कहना है कि पढ़ाई को लेकर पड़ी थी डांट लालगंज कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने बयान दिया है कि युवती को पढ़ाई में लापरवाही पर डांटा गया था, जिसके बाद उसने जहर खा लिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।