रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के घुनेश्वर गांव में एक विवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है। 26 वर्षीय श्यामा देवी, पत्नी सुनील ने घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ल
.
जानकारी के अनुसार, श्यामा देवी का विवाह 5 वर्ष पूर्व हुआ था और पिछले 6 महीनों से पति-पत्नी के बीच मतभेद चल रहे थे। बीती रात पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद श्यामा देवी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे पहले शिवगढ़ के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष शिवगढ़ ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को फोन के माध्यम से मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना की छानबीन की जा रही है और विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।