दोपहर में सड़कों पर कम दिखी आवाजाही; डॉक्टरों ने दी लू से बचने की सलाह
रायसेन में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया। रात का तापमान भी 25 डिग्री तक पहुंच गया है। बढ़ते तापमान का असर लोगों की सेहत पर दिखने लगा है।
.
जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़कर 800 तक पहुंच गई है। स्कूल खुले होने से बच्चों को दोपहर में घर लौटने में परेशानी हो रही है। गर्मी का असर सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है। दोपहर में सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो गई है।
डॉक्टरों ने दी लू बचाने की सलाह जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ ने बताया कि सिर दर्द, मुंह का सूखना, अधिक पसीना आना, शरीर में पानी की कमी, आंखों में जलन और पेशाब में जलन लू के लक्षण हैं। अगर त्वचा में लाल चकत्ते, मतली, उल्टी या मांसपेशियों में कमजोरी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
गर्मी में बाहर जाते समय यह सावधानियां रखें- विशेषज्ञों ने गर्मी से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बताई हैं। बाहर जाते समय हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें। भोजन और पानी पीकर ही घर से निकलें। सिर और गर्दन को गमछे से ढंककर रखें। छतरी और काले चश्मे का इस्तेमाल करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। बाहर जाते समय पानी साथ रखें।