Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeराज्य-शहररायसेन में एएसआई की हार्ट अटैक से मौत: नाइट ड्यूटी के...

रायसेन में एएसआई की हार्ट अटैक से मौत: नाइट ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत; अस्पताल जाते समय बेटी की गोद में तोड़ा दम – Raisen News


एएसआई (55) फूल सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

रायसेन यातायात थाने के एएसआई को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया। सूचना पर परिजन और साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पीएम के बाद उनके शव को अंतिम

.

जानकारी के अनुसार, रायसेन यातायात थाने में तैनात एएसआई (55) फूल सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे नाइट ड्यूटी पर थे, सोमवार सुबह थाने में उन्हें घबराहट महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी पलक उईके को फोन किया।

घटना के बाद ASP कमलेश कुमार खुरपुसे जिला अस्पताल पहुंचे।

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इसके बाद बेटी पलक उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले गई। वहां पल्स नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही बेटी की गोद में उन्होंने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ASP बोले- इस दुख की घड़ी में पूरा विभाग उनके साथ

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खुरपुसे जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यातायात प्रभारी लता मालवीय से जानकारी ली। एएसआई की बेटी पलक को उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरा पुलिस विभाग उनके साथ है।

पीएम के बाद शव को गृह जिला बैतूल भेजा जाएगा।

पीएम के बाद शव को गृह जिला बैतूल भेजा जाएगा।

पत्नी की पहले हो चुकी मौत

एएसआई फूल सिंह के दो बेटे और एक बेटी हैं। बेटी उनके साथ रायसेन में रहती थी। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था। वे डायबिटीज के मरीज थे और पिछले 4 साल से रायसेन यातायात थाने में कार्यरत थे।

यातायात प्रभारी लता मालवीय ने बताया-

QuoteImage

पुलिस विभाग की ओर से परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। जिला अस्पताल के डॉ. आकाश चतुर्वेदी ने पुष्टि की कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के बाद पूरे सम्मान के साथ उनके गृह जिला बैतूल के लिए रवाना किया जाएगा।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular