Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeराज्य-शहररायसेन में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: आरटीओ के...

रायसेन में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: आरटीओ के स्कूल बसों की जांच नहीं करने पर कलेक्टर दुबे ने लगाई फटकार – Raisen News


रायसेन में गुरुवार को कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की।

.

बैठक में कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी से विगत एक माह में स्कूल वाहनों की जांच किए जाने की जानकारी ली। इस पर आरटीओ ने 5-6 स्कूलों के वाहनों की जांच की गई है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने 10 दिनों में सभी स्कूलों के वाहनों की जांच कर अवगत कराने के निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल वाहनों में निर्धारित मापदण्ड अनुसार सीसीटीवी, पैनिक बटन, स्पीड गर्वनर सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों।

कलेक्टर ने एनएचएआई अधिकारी को भी पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं होने पर 20 दिनों में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में ग्रामीण सड़कें जहां हाईवे या मुख्य सड़क से जुड़ती हैं, उस स्थान के पूर्व ग्रामीण सड़क पर ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही आवश्यकतानुसार कैट आई, विभिन्न संकेतक चिन्ह या साइन बोर्ड, रैलिंग लगाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे ने जिले में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित बिजौर घाटी चिकलोद, औबेदुल्लागंज थाना अंतर्गत उमरिया जोड़, सतलापुर थाना अंतर्गत जिलेटिन तिराहा, कोठारी कुंडाली-सिमरिया मार्ग सहित अन्य ब्लैक स्पॉट पर स्पीड ब्रेकर बनाने, केट आई लगाने, सड़क पर मार्किंग करने, साइन बोर्ड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे ने वाहन चालकों की ड्रिंक एण्ड ड्राइव की जांच करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। साथ ही शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहन धीमी गति से चलाने संबंधी बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular