रायसेन में रामनवमी जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने गुरुवार रात को फ्लैग मार्च निकाला। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च की शुरुआत कोतवाली थाने से हुई। पुलिस बल ने सागर तिराहे, महामाया चौक और मुख्य बाजार होते हुए इंडियन चौराहे तक मार्च किया। इसके बाद पुरानी बस्ती मड़ाईपुरा, टिपट्टा बाजार और गावोईपुरा से होकर जामा मस्जिद पहुंचे। यहां से डाक खाने वाली मस्जिद, राम जानकी मंदिर और चोपड़ा होते हुए कोतवाली में मार्च का समापन हुआ। 6 अप्रैल को जुलूस निकलेगा एसडीओपी शर्मा ने बताया कि एसपी पंकज कुमार पांडे के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान 6 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस के लिए सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की गई। पुलिस बल की तैनाती के प्वाइंट भी तय किए गए। श्री रामनवमी भव्य शोभा यात्रा समिति की ओर से 6 अप्रैल को गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
Source link