Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeराज्य-शहररावण दहन को लेकर कई स्थानों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक: 5...

रावण दहन को लेकर कई स्थानों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक: 5 नो व्हीकल जोन, पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई – Betul News



शहर में शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम और सदर स्थित बैल बाजार क्षेत्र में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यातायात पुलिस ने कई मार्गों से आवाजाही में बदलाव किया है। कुछ क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन भी बनाया गया है, जबकि पार्किंग

.

इन रूट पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक

कॉलेज चौक से आने वाले: जो लोग कॉलेज चौक से कट्रोल रूम चौक होते हुए जिला अस्पताल, नेहरू पार्क चौक, चौपाठी और गेंदा चौक जाना चाहते हैं, उन्हें कालेज चौक से जे. एच. कालेज मार्ग और गंज क्षेत्र का उपयोग करना होगा।

ताहा फ्लेक्स से गुप्ता मॉल की ओर: इधर से आने वाहन चालक पुलिस कंट्रोल रूम चौक होते हुए कोठी बाजार, कालेज चौक, शिवाजी चौक तक पहुंचने के लिए ताहा फ्लेक्स से दाएं मुड़कर पुलिस अधीक्षक निवास के पास वाली सड़क का उपयोग कर सकते हैं।

न्यू कलेक्ट्रेट: लल्ली चौक से न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक और कंट्रोल रूम चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक जिला न्यायालय होते हुए बस स्टैंड, मुल्ला पेट्रोल पंप और जिला अस्पताल तक जा सकेंगे।

नेहरू पार्क चौक: यदि कोई वाहन चालक नेहरू पार्क चौक से कंट्रोल रूम चौक, शिवाजी चौक होते हुए कोठी बाजार या कालापाठा जाना चाहता है, तो उसे जिला अस्पताल के सामने वाली सड़क का उपयोग करना होगा।

सदर बाजार: रावण दहन कार्यक्रम के दौरान सदर ओवरब्रिज नो व्हीकल जोन रहेगा। बैतूल बाजार, बडोरा और करबला से आने वाला यातायात रामनगर अंडर ब्रिज से होकर गंज क्षेत्र जा सकेगा।

भारत भारती इटारसी रोड की ओर- इधर से आने वाले लोग गेंदा चौक से कारगील चौक, मैकेनिक चौक से रामनगर अंडर ब्रिज होते हुए बडोरा की ओर जा सकेंगे।

बैतुल शहर बस स्टैंड: इधर और कारगील चौक से गेंदा चौक की ओर जाने वाला यातायात इटारसी रोड से कोसमी अंडर ब्रिज या भारत भारती की ओर जा सकेगा।

नो व्हीकल जोन:

  • ताहा फ्लैक्स से कंट्रोल रूम चौक
  • कालेज चौक से कंट्रोल रूम चौक
  • नेहरू पार्क चौक से पुलिस पेट्रोल पंप
  • मुल्ला पेट्रोल पंप से शिवाजी चौक
  • न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक

5 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था:

  • लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों के वाहनों की पार्किंग –
  • वी.आई.पी. पार्किंग नगर पालिका बैडमिंटन ग्राउंड के पास।
  • बडोरा, सदर और गेंदा चौक क्षेत्र से आने वाले नागरिकों की पार्किंग पुलिस लाइन और बास्केट बॉल मैदान के पार होगी।
  • कोठी बाजार से आने वाले गणमान्य नागरिकों की पार्किंग स्टेडियम के पास होगी।
  • गंज क्षेत्र से आने वाले नागरिकों की पार्किंग बी.एस.एन.एल. ऑफिस के सामने पुलिस लाइन परिसर में होगी।
  • सदर गंज (पुराना बैल बाजार) मैदान में आने वाले वाहनों की पार्किंग वी.वी.एम. कॉलेज के पास की जाएगी।

सदर रावण दहन आयोजन में किसी भी ​​​​​​​नागरिको दर्शको को सदर ओवरब्रिज पर खड़ा होकर रावण दहन कार्यक्रम देखने की अनुमति नहीं है, ना ही वाहन रोककर कार्यक्रम देखने की अनुमति है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular