Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशरावण से की जैन समाज की तुलना,लोगों ने थाना घेरा: जबलपुर...

रावण से की जैन समाज की तुलना,लोगों ने थाना घेरा: जबलपुर में भाजपा नेताओं के कथित ऑडियो वायरल होने पर हंगामा – Jabalpur News


जबलपुर में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणियां करने का ऑडियो सामने आने के बाद मंगलवार देर रात समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। ये ऑडियो भाजपा के दो नेताओं का बताया जा रहा है।

.

ऑडियो में जैन और मुस्लिम समाज को एक बताया जा रहा है। साथ ही रावण को भी जैन समाज से जुड़ा होना बताया है। इसी ऑडियो को लेकर समाज के लोगों ने थाने में करीब दो घंटे हंगामा किया। जानकारी लगते ही एएसपी आनंद कलादगी, सीएसपी रितेश कुमार शिव सहित दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

वायरल आडियो भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का बताया जा रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पार्टी पद से हुई बात की शुरुआत ऑडियो में कथित रुप से भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह बोल रहे है कि जनरल में उसको कर देना और इसको कर देना उपाध्यक्ष में, सामने से आवाज आती है मंडल अध्यक्ष की जो कि जितेश का नाम ले रही है। करीब 4 मिनट 40 सेकेंड के इस ऑडियो में दोनों के बीच बात हो रही है, कि इसे रखना है, या नहीं। इसके बाद शैलेंद्र की तरफ से कहा जाता है कि यह पान की दुकान चलाता है, कार्यक्रम में आना-जाना होगा नहीं, आप देखना कि ये महामंत्री बने ना। कुछ देर बाद जैन समाज पर आकर ठहर जाती है।

भाजपा विधायक प्रतिनिधी शैलेंद्र सिंह आडियो में कह रहे है कि मैं जैन लोगों से बहुत चिढ़ता हूं। जागृति शुक्ला और शैलेंद्र सिंह के बीच हुई बात में कहा जा रहा है कि जैन और मुस्लिम एक है। आने वाले समय में जब कलयुग अवतार आएगा, तो विपक्ष भी जो रावण बनकर खड़ा होगा, वह जैन समाज को होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular