Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeछत्तीसगढराशनकार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा 3 महीने का चावल: 1...

राशनकार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा 3 महीने का चावल: 1 से 7 जून प्रदेश में चावल उत्सव, 249 राशन दुकानों में की गई विशेष व्यवस्था – Raipur News


प्रदेश सरकार 1 से 7 जून चावल उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक परिवारों को 3 महीने का राशन एक मुश्त दिया जाएगा। यानि जून, जुलाई और अगस्त महीने का चावल एक साथ वितरित किया जाएगा।

.

चावल उत्सव को लेकर प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है। सभी दुकानों में चावल का भंडारण कार्य तेजी से जारी है ताकि वितरण में किसी प्रकार की रुकावट ना आए। साथ ही इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिले के कलेक्टर,खाद्य अधिकारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक शामिल हुए।

खाद्य सचिव ने बैठक में सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश

बुधवार को खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने ‘चावल उत्सव’ की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देश दिए है कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो, और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही चावल प्राप्त हो। साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए।

खाद्य विभाग सचिव रीना बाबा कंगाले ।

खाद्य विभाग सचिव रीना बाबा कंगाले ।

249 उचित मूल्य दुकानों में विशेष तैयारी

खाद्य सचिव कंगाले ने कहा बताया कि मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो बारिश के दौरान पहुंच विहीन हो जाती हैं ऐसे में उन दुकानों में भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बारिश के समय भी राशन का वितरण जारी रहे।

बधवार को हुई बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक किरण कौशल और खाद्य विभाग के संचालक रमेश शर्मा उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के कलेक्टर, खाद्य नियंत्रक जिला खाद्य अधिकारी तथा जिला प्रबंधक,नागरिक आपूर्ति निगम भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular