देवीलाल गुप्ता | संतकबीर नगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राशनकार्ड से नाम काटने पर भड़के ग्रामीण।
संतकबीरनगर के सेमरियावा ब्लॉक में राशनकार्ड से नाम काटने के विरोध में ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान शेषनाथ यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर जांच की मांग की।
चंगेरा मंगेरा गांव में दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच लगभग 50 राशनकार्ड पूरी तरह निरस्त कर दिए गए। इसके अलावा 833 कार्डधारकों के राशन यूनिट में कटौती की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी जांच-पड़ताल के यह कार्रवाई की गई।
जब कार्डधारकों ने सप्लाई इंस्पेक्टर और जिला पूर्ति अधिकारी से संपर्क किया, तो उन्हें आयकर दाता बताकर टाल दिया गया। इस कार्रवाई में कई विकलांग, विधवा और भूमिहीन लोगों के राशनकार्ड भी रद्द कर दिए गए।
ग्रामीणों ने कोटेदार महेंद्र पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अंत्योदय कार्डधारकों से प्रति कार्ड 3 किलो और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से 500 ग्राम अनाज अतिरिक्त काटा जा रहा है। विरोध करने पर कोटेदार का कहना है कि वह जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों को कमीशन देता है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से रद्द किए गए राशनकार्डों को बहाल करने और दोषियों के खिलाफ जांच टीम गठित करने की मांग की है।