Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeस्पोर्ट्सराशिद खान इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

राशिद खान इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हासिल कर सक – India TV Hindi


Image Source : AP
राशिद खान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जहां ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है तो वहीं ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल देखी जाए तो वह काफी दिलचस्प नजर आ रही है। इसमें अभी साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में शामिल हैं। ऐसे में 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अफगान टीम ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम को मात देते हुए 2 अहम अंक बटोरे थे तो वहीं ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। इस मैच में सभी की नजरें राशिद खान पर भी टिकी रहने वाली हैं, जिनका अभी तक टूर्नामेंट में उनके कद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। राशिद के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल करने का मौका होगा।

राशिद अपने 200 वनडे विकेट पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर

अफगानिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी राशिद खान का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में जबरदस्त रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजी भी उनके सामने काफी संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए हैं। राशिद ने अब तक 113 वनडे मैचों की 106 पारियों में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 20.4 के औसत से कुल 199 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लेते ही राशिद खान अपने वनडे करियर के 200 विकेट पूरे कर लेंगे। राशिद इस आंकड़े को हासिल करने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज भी बन जाएंगे। अफगानिस्तान के लिए अभी वनडे में जहां सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान पहले नंबर पर हैं तो वहीं मोहम्मद नबी 176 विकेट के साथ दूसरे जबकि दौलत जादरान 115 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

अब तक ऐसा रहा राशिद का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन

राशिद खान ने वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 32 के औसत से सिर्फ तीन विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। ऐसे में राशिद की कोशिश जहां इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की होगी तो वहीं अपना रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुधारना चाहेंगे। वहीं राशिद निचलेक्रम में बल्लेबाजी से भी काफी अच्छा योगदान देते हैं और अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे मैचों में 62 के औसत से 62 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें

RCB की टीम को मिली करारी हार, स्मृति मंधाना भी फ्लॉप; गुजरात जायंट्स की कप्तान ने लगाई फिफ्टी

न्यूजीलैंड से मुकाबले से पहले टीम इंडिया टेंशन में, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर सस्पेंस

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular