Thursday, March 27, 2025
Thursday, March 27, 2025
Homeस्पोर्ट्सराशिद खान ने किया नया धमाका, जसप्रीत बुमराह को भी पछाड़ दिया...

राशिद खान ने किया नया धमाका, जसप्रीत बुमराह को भी पछाड़ दिया – India TV Hindi


Image Source : PTI
राशिद खान

राशिद खान एक बार फिर से आईपीएल के मैदान में नजर आने शुरू हो गए हैं। आईपीएल 2025 का आगाज तो 22 मार्च को ही हो गया था, लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आज मैदान में उतरी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच गुजरात के राशिद खान जैसे ही गेंदबाजी के लिए आए, हमेशा की तरह उन्होंने जल्द ही पहला विकेट झटक लिया। एक विकेट लेने के साथ ही उन्होंने नया मुकाम छू लिया है। हालांकि वे नंबर एक तो नहीं बन पाए, लेकिन फिर भी उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने का काम जरूर कर लिया है। 

राशिद खान ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आज टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल ने राशिद खान को पावरप्ले खत्म होते ही सातवें ओवर में गेंदबाजी की बागडोर सौंप दी। उन्होंने भी कप्तान को निराश नहीं किया और इसी ओवर की चौथी बॉल पर पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियंश आर्या को चलता कर दिया। उन्होंने 23 बॉल पर धमाकेदार 47 रन ही पारी खेली। ये ​आईपीएल में राशिद खान का 150 विकेट भी साबित हुआ। 

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में सबसे तेज पूरे किए थे 150 विकेट

आईपीएल में अगर सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो उसमें लसिथ मलिंगा पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने केवल 105 मैच खेलकर ही 150 विकेट पूरे कर लिए थे। वहीं युजवेंद्र चहल ने 118 मैच खेलकर आईपीएल में 150 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद अब राशिद खान का नंबर आ गया है। वे आज आईपीएल में अपना 122वां मैच खेल रहे हैं और इसी में उन्होंने इस आंकड़े को छू लिया है। जसप्रीत बुमराह अब नंबर चार पर चले गए हैं। उन्होंने 124 मैच खेलकर 150 विकेट आईपीएल में पूरे किए थे। 

पूरे सीजन दिखाई देगा राशिद खान का जलवा

राशिद खान ने अपना आईपीएल करियर सनराइसर्ज हैदराबाद के लिए खेलकर किया था। वे कई साल तक उस टीम के लिए खेलते रहे और मैच विनर भी रहे। कई मैच तो राशिद खान ने अकेले अपने दम पर टीम को जिता दिए थे। इसके बाद वे गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े। इस बार भी टीम ने उन्हें काफी मोटी कीमत पर रिटेन किया था। इस साल भी उनका जलवा पहले मैच के पहले ही ओवर से दिखाई देना शुरू हो गया है। आगे देखते हैं कि वे कैसा प्रदर्शन अपनी टीम के लिए करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स का कप्तान बनते ही छुआ नया मुकाम, 6 रन बनाते ही किया कारनामा

बदल जाएगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन, दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular