मधुबनी/नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ग्राम स्वराज और ग्रामीण विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “बीते दशक में पंचायतों को सशक्त करने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए गए हैं। आज पंचायतें तकनीक से जुड़कर ज्यादा प्रभावशाली और पारदर्शी बन गई हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “बीता दशक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के अभूतपूर्व विकास का गवाह रहा है।”
मिथिला की प्रसिद्ध मखाना को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, “मखाना आज एक सुपरफूड बन गया है, लेकिन यह मिथिला की संस्कृति का हिस्सा रहा है। हम इसी सांस्कृतिक पहचान को स्थानीय समृद्धि का माध्यम बना रहे हैं।”
इस अवसर पर देश की सुरक्षा को लेकर भी प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “आतंकवाद को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।”
प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल विकास योजनाओं की शुरुआत का प्रतीक बना, बल्कि पंचायतों और स्थानीय शासन की भूमिका को राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में रेखांकित भी किया।