सीहोर के बुधनी थाना क्षेत्र में तीन बच्चियों को सुरक्षित उनके परिवार से मिलाया गया। वार्ड नंबर 13 में सोमवार रात को बच्चियां अपने घर का रास्ता भटक गई थीं।
.
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को रात 11:57 बजे सूचना मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए बुधनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 की टीम को मौके पर भेजा गया।
तीनों को परिजनों के सुपुर्द किया गया डायल-112 के आरक्षक गोविंद कुशवाह और पायलट ओकेश तिलवारिया ने तीनों को अपने संरक्षण में लिया। टीम ने आसपास के क्षेत्र में परिजनों की तलाश की। परिवार का पता लगने के बाद और आवश्यक सत्यापन के बाद बच्चियों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बालिकाओं को सुरक्षित वापस पाकर परिवार ने डायल-112 की सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया।