तिरुवनंतपुरम16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राहुल गांधी के यूट्यूब अकाउंट से लिए गए वीडियो के शॉट्स। इसमें राहुल जिपलाइनिंग करते दिख रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (12 नवंबर) को केरल के वायनाड में जिपलाइनिंग की। 400 मीटर लंबी ये जिपलाइन केरल की सबसे लंबी जिपलाइन है। राहुल ने इस एडवेंचर स्पार्ट्स का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड के चलते वायनाड के टूरिज्म को नुकसान पहुंचा है, लेकिन मैं बता दूं कि उसका असर सीमित क्षेत्र में था। वायनाड एकदम सुरक्षित है।
एडवेंचर पार्क में राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका भी गईं थी, हालांकि उन्होंने जिपलाइनिंग नहीं की। दोनों ने एडवेंचर पार्क के कर्मचारियों से बातचीत की। राहुल ने वीडियो में कहा कि हालिया चुनौतियों के बावजूद इन लोगों ने हार नहीं मानी है। इन्होंने वायनाड में जबरदस्त अट्रैक्शंस बनाए हैं। मैंने खुद जिपलाइन ट्राई की, और मुझे इसमें बहुत मजा आया।
राहुल ने कहा कि ये मेरे लिए पॉलिटिक्स से बढ़कर है। वायनाड के लोगों ने मेरे दिल में जगह बनाई है। प्रियंका और मैंने इसे अपना मिशन बनाया है कि वायनाड को केरल का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना है। वायनाड भारत की बेहतरीन चीजों को दर्शाता है- खूबसूरत नजारे, रंग-बिरंगी संस्कृति और बेजोड़ दृढ़ता।
राहुल गांधी के एडवेंचर की तस्वीरें देखें…
जिपलाइनिंग से पहले राहुल को हारनेस से सिक्योर करते कर्मचारी।
जिपलाइनिंग के दौरान राहुल ने वायनाड की प्राकृतिक खूबसूरती की तस्वीरें खींचीं।
ये जिपलाइन 300 मीटर की ऊंचाई पर है, जबकि इसकी लंबाई करीब 400 मीटर है।
एडवेंचर पार्क के कर्मचारियों से बातचीत करते राहुल और प्रियंका।
चुनावी रैली में राहुल ने पहनी I Love Wayanad टीशर्ट राहुल ने सोमवार को वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की थी। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए, जिसके पीछे ‘I 🖤 Wayanad’ लिखा था। प्रियंका के साथ रैली करते हुए उन्होंने वायनाड के लोगों को ये टीशर्ट दिखाई।
राहुल ने कहा कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि उनकी पूरी राजनीति का दृष्टिकोण बदल गया। यहां आने के बाद उन्होंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आपसे मिले प्यार के प्रति आभार जताने के लिए मैंने ‘आई लव वायनाड’ टीशर्ट पहनी है।
राहुल गांधी के रायबरेली सीट चुनने के बाद वायनाड सीट से कांग्रेस ने प्रियंका को कैंडिडेट बनाया है। यह प्रियंका गांधी का पहला लोकसभा चुनाव है। उनका मुकाबला भाजपा की नाव्या हरिदास से है। वायनाड में आज चुनाव हो रहा है। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।
रैली के दौरान राहुल ने प्रियंका के गाल पर किस करके प्यार जताया।
वायनाड में राहुल के भाषण की मुख्य बातें…
1. वायनाड ने मुझे राजनीति में प्यार शब्द सिखाया राहुल ने कहा कि वायनाड ने पांच साल में मेरी राजनीति और काम के प्रति सोच को पूरी तरह से बदल दिया। जब मैं यहां आया, तो यहां के लोगों के साथ मेरा रिश्ता अलग तरह का था। आम तौर पर राजनीति में हमारे रिश्ते लेन-देन पर आधारित होते हैं- जैसे आप हमारे लिए यह करेंगे, हम आपके लिए वह करेंगे, लेकिन वायनाड में रिश्ता ऐसा नहीं था।
और मुझे एक बात समझ में आई। मैंने 2004 में राजनीति शुरू की और 2019 में वायनाड का सांसद बना। अपने 15 साल की राजनीति में मैंने कभी ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। लेकिन वायनाड आने के बाद ‘प्यार’ मेरे राजनीतिक शब्दकोश में शामिल हुआ।
2. खुद को वायनाड का अनऑफिशियल सांसद मानता हूं राहुल ने कहा कि जब मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की, तो उस यात्रा का मुख्य विचार प्यार और स्नेह को राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना था। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति आपको गाली दे रहा है, आपसे नफरत करता है या आपको चोट पहुंचाना चाहता है, तो आप उसी तरह से प्रतिक्रिया नहीं देते। यही मैंने वायनाड के लोगों से सीखा।
वायनाड आना हमेशा एक खुशी की बात होती है। मैं यहां प्रचारक के तौर पर आया हूं, उम्मीदवार के तौर पर नहीं। आपके अनौपचारिक सांसद के रूप में खुद को सम्मानित महसूस करता हूं। जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे सच में खुशी महसूस होती है।
3. प्रियंका वायनाड को शीर्ष पर्यटन स्थल बनाएंगीं राहुल ने कहा कि प्रियंका गांधी यहां की सांसद उम्मीदवार हैं। वह मेरी छोटी बहन भी हैं, इसलिए मुझे वायनाड के लोगों से उनके बारे में शिकायत करने का अधिकार है। मेरी बहन का भाषण प्यार भरा था, एक सामान्य राजनीतिक अभियान जैसा नहीं था।
राहुल ने प्रियंका को वायनाड को केरल का शीर्ष पर्यटन स्थल बनाने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि इससे वायनाड के लोगों और अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा और दुनिया इसकी सुंदरता को जान सकेगी।
प्रचार के आखिरी दिन राहुल और प्रियंका ने रोड शो किया।
राहुल ने कहा था- वायनाड का दौरा करता रहूंगा 17 जून को वायनाड सीट छोड़ते वक्त राहुल ने कहा था- वायनाड और रायबरेली से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मैं पिछले 5 साल से वायनाड से सांसद था। मैं लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं समय-समय पर वायनाड का दौरा भी करूंगा। मेरा रायबरेली से पुराना रिश्ता है, मुझे खुशी है कि मुझे फिर से उनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह एक कठिन निर्णय था।