खिलाड़ियों का ट्रायल लेते हुए एसोसिएशन।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंतर जिला सीनियर पुरुष टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रिकांगपिओ के खेल मैदान में ट्रायल हुआ। इसमें जिले के 25 युवा क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। पूर्व विधायक और जिला किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष तेजवंत सिंह नेगी न
.
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना उद्देश्य
नेगी ने कहा कि एचपीसीए का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देना है। रिकांगपिओ में क्रिकेट अकादमी चल रही है। अब निचार, पूह और सांगला में भी अकादमियां खोली जाएगी। जिला किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन इस बार अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भी टीम भेजेगी। नेगी ने बताया कि इन अकादमियों का लक्ष्य किन्नौर जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
खिलाड़ियों को किट वितरित करते हुए पूर्व विधायक।
महिला टीम का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट
जिले के युवा खिलाड़ी अंतर जिला प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। चयनित खिलाड़ियों के लिए जल्द ही 5 दिन का क्रिकेट कौशल विकास और शारीरिक फिटनेस कोचिंग कैंप लगेगा। इससे खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिता के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।