मृतका रोशनी अहिरवार की फाइल फोटो।
छतरपुर में 18 वर्षीय छात्र की जहर खाने से मौत हो गई। वो नौगांव में किराए के मकान में रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। मृतका रोशनी अहिरवार उत्तर प्रदेश के बिजोरी गांव की रहने वाली थी।
.
रोशनी ने परीक्षा में खराब रिजल्ट के डर से चूहा मार दवा खा लिया। रविवार को जब परिवार के सदस्य खेत से लौटे, तो उन्होंने देखा कि रोशनी उल्टियां कर रही थी। उसे तुरंत नौगांव अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के दौरान हुई मौत डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार सुबह 5 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा शैलेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले रोशनी ने परीक्षा दी थी।जिला अस्पताल की चौकी पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला अस्पताल के बहार बैठे रोशनी के परिजन।