Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरिटायरमेंट से 4 दिन पहले अधिकारी की मौत: वीडीओ को आया...

रिटायरमेंट से 4 दिन पहले अधिकारी की मौत: वीडीओ को आया हार्ट अटैक, ड्यूटी से छुट्‌टी लेकर घर पहुंचे और गिर गए – Mahoba News


इरफान पठान, महोबा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम विकास अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

महोबा के चरखारी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह राजपूत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे 1 अप्रैल को रिटायर होने वाले थे।

छत्रपाल सिंह ड्यूटी पर थे, तभी उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई। वे छुट्टी लेकर घर लौटे। घर पहुंचते ही उन्होंने परिजनों को अपनी तबीयत की जानकारी दी। इसके कुछ ही देर बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महोबा जिला अस्पताल रेफर किया।

ग्राम विकास अधिकारी की मौत के बाद गमगीन परिजन।

ग्राम विकास अधिकारी की मौत के बाद गमगीन परिजन।

पहले भी आ चुका था अटैक वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राजबहादुर ने बताया कि छत्रपाल सिंह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। उन्हें पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था। देवगनपुरा ग्राम निवासी छत्रपाल सिंह की मौत से पूरे राजस्व विभाग में शोक छा गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular