कानपुर के मंधना इलाके में रहने वाली रिटायर प्रिंसिपल के यहां चोर ने अलमारियों का ताला तोड़कर 1.5 लाख की नगदी व जेवरात की चोरी को अंजाम दिया। रिटायर प्रिंसिपल ने मंधना चौकी में घटना की तहरीर दे दी है। वहीं घटना को अंजाम देने वाला चोर सीसी टीवी कैमरे म
.
मंधना के मेला गांव के पास रहने वाली शकुंतला देवी रिटायर प्रिंसिपल है। घर में उनके अलावा बेटी नीलम और नाती यश रहता है। शकुंतला देवी का एक बेटा विजय कल्याणपुर और दूसरा बेटा अजय वाल्मिकी कम्पनी बाग पर अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं।
शकुंतला देवी के मुताबिक उनका घर दो खंड का है। नीचे वाले खंड में वो अपनी बेटी और नाती के साथ सो रही थी। उनके घर के बगल में एक प्लॉट खाली पड़ा है। रात दो से सुबह पांच बजे के बीच चोर उसी प्लॉट से होते हुए उनकी छत पर पहुंच गया और नीचे उतर आया।
कमरे में बाहर से कुंडी लगा किया बंद
शकुंतला देवी के मुताबिक वो बेटी और नाती जिस कमरे में सो रहे थे चोर ने उस कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद पहले माले पर चला गया। वहां पर उसने अलमारियों का ताला तोड़ा। उसमें रखे 60 हजार रुपए नगदी और लगभग 80 हजार रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गया। सुबह जब शकुंतला देवी उठी तो गेट बाहर से बंद मिला। उन्होंने बेटों और कुछ इलाके के लोगों को फोन किया। तब जाकर गेट खुला। वो जब पहले माले पर पहुंची तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।
इंस्पेक्टर बिठूर के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर माल बरामदगी कराई जाएगी।