इंदौर के मल्हारगंज इलाके में बदमाशों ने बड़े गणपति के पास उद्योगपति के घर के बाहर खड़ी कार में पत्थर फेंके। सुबह जब परिवार उठा तो उन्होंने कांच फूटे देख घर पर लगे कैमरों के सीसीटीवी चेक किए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मल्हारगंज पुलिस ने गाडी नंबर के आ
.
मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार अलसुबह की है। यहां पर थाने के पास रियल स्टेट का काम करने वाले रवि गुप्ता की एसयूवी नंबर MP09ZH0011 कांच अज्ञात बदमाशों ने पत्थर बरसाकर फोड़ दिए। जानकारी के मुताबिक रवि गुप्ता के यहां लगे कैमरों के सीसीटीवी में बदमाश एक्टिवा से आते दिखाई दिए है। इसके बाद पीछे बैठा बदमाश गाडी से उतरा और उसने दो से तीन पत्थर गाडी के शीशों पर फेंके और चले गए।
पूर्व विवाद की आशंका बदमाशों ने पुलिस चौकी के नजदीक रहने वाले रवि गुप्ता की ही कार में तोड़फोड़ की है। इसके अलावा अन्य कारों में पथराव नहीं हुआ। घटना किसी रंजिश को लेकर शंका जाहिर कर रही है। फिलहाल एक्टिवा के नंबरो से आरोपियों की तलाश की जा रही है।