मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने रात करीब 1 बजे पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन किया है। ये आवेदन क्लास 41 के तहत किया गया है। यानी, ट्रेडमार्क मिलने के बाद एंटरटेनमेंट और कल्चरल एक्टिविटीज के लिए इस शब्द का इस्तेमाल केवल रिलायंस ही कर सकेगा।
ये आवेदन उसी दिन किया गया है जब भारत ने रात करीब 1 बजे पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान पर की गई इस स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।
ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी थी। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है। पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था।
रिलायंस के अलावा तीन अन्य ने भी “ऑपरेशन सिंदूर” ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया:
- मुकेश चेतराम अग्रवाल
- ग्रुप कैप्टन कमल सिंह ओबेर (रिटायर्ड)
- आलोक कोठारी

आवेदनों की समीक्षा के बाद मिलेगा ट्रेडमार्क
भारतीय ट्रेडमार्क रजिस्ट्री अब आवेदनों की समीक्षा करेगी, इस प्रोसेस में महीनों लग सकते हैं। यदि अप्रूवल मिल जाता है, तो रिलायंस को स्पेसिफाइड कैटेगरी में “ऑपरेशन सिंदूर” का उपयोग करने के लिए एक्सक्लूसिव राइट मिल जाएंगे।
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही वर्डमार्क के लिए कई आवेदन होने पर रजिस्ट्री सबसे पहले दाखिल किए गए आवेदन या सबसे पुष्ट दावे को प्राथमिकता देगी।
मिलिट्री ऑपरेशन से जुड़ी फिल्म बना सकता है रिलायंस
ट्रेडमार्क आवेदन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रिलायंस इसका इस्तेमाल मिलिट्री ऑपरेशन से जुड़ी फिल्म, डॉक्यूमेंट्री या कल्चरल इवेंट के लिए करेगा।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के क्लास 41 में फिल्म प्रोडक्शन, इवेंट ऑर्गनाइजेशन और एजुकेशनल एक्टिविटीज जैसी सर्विसेज शामिल हैं।
जियोहॉटस्टार, जियो स्टूडियोज ऑपरेट करती है रिलायंस
रिलांयस इंडस्ट्रीज का एंटरटेनमेंट बिजनेस उसके डायवर्स पोर्टफोलियो में एक की-वर्टिकल है। रिलायंस के पोर्टफोलियो में एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और टेलिकम्युनिकेशन्स भी शामिल हैं। कंपनी के मीडिया और एंटरटेनमेंट ऑपरेशन को नेटवर्क18, वायकॉम18, जियो स्टूडियोज जैसी एनटिटी मैनेज करती है। रिलायंस की वॉल्ट डिज्नी के साथ भी पार्टनरशिप है।