सरफराज वारसी | बाराबंकीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
डिप्टी सीएम के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ निलंबित।
बाराबंकी में डायग्नोस्टिक सेंटर के पंजीकरण के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित को निलंबित कर दिया।
जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट में डॉ. दीक्षित द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने के बदले धनराशि मांगने की पुष्टि हुई थी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। डिप्टी सीएम ने स्वयं अपने फेसबुक अकाउंट पर कार्रवाई की जानकारी साझा की थी।

डिप्टी सीएम ने एक्स पर पोस्ट साझा कर दी जानकारी।
मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवधेश कुमार यादव के खराब पर्यवेक्षण को देखते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए गए थे। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी सीएमओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की इस धीमी कार्यशैली पर आम जनता और विभाग के कर्मचारियों में असंतोष है। विभाग के मुखिया के रूप में सीएमओ की जवाबदेही तय है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।