Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeछत्तीसगढरिश्वत मामले में फरार आरआई गिरफ्तार: गौरेला में सीमांकन के लिए...

रिश्वत मामले में फरार आरआई गिरफ्तार: गौरेला में सीमांकन के लिए 50 हजार रुपए मांगने वाले राजस्व निरीक्षक ने एसीबी कार्यालय में किया सरेंडर – Gaurela News


रिश्वत मामले में फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को एसीबी ने किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर ने रिश्वत मामले में फरार चल रहे राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। भारद्वाज ने 23 अप्रैल को एसीबी कार्यालय में सरेंडर कर दिया। राजस्व निरीक्षक ने शिकायतकर्ता से कृषि भूमि के सीमांकन के लिए 50

.

मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का है। शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज ने उनके पिता की कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

एसीबी ने रिश्वत मामले में राजस्व निरीक्षक को पकड़ा

एसीबी ने 15 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने में मध्यस्थता कर रहे राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। चंद्रसेन भारद्वाज का साथी है और वर्तमान में जेल में है। उस समय भारद्वाज मौके से फरार हो गया था।

एसीबी की लगातार कार्रवाई और दबाव के चलते भारद्वाज ने आत्मसमर्पण किया। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular