Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeबिहाररिहायशी इलाके से 12 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू: वाल्मीकिनगर से...

रिहायशी इलाके से 12 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू: वाल्मीकिनगर से वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, कर्मी बोले-भोजन की तलाश में VTR से निकले – bagaha News


गर्मी शुरू होने के साथ ही जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में घुसने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को वाल्मीकिनगर स्थित जल संसाधन विभाग की ई-टाइप कॉलोनी में एक विशाल अजगर घुस आया, जिससे स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने तत्

.

बताया जा रहा है कि अजगर तकरीबन 12 फीट लंबा और 60 किलो का था। शुक्रवार को कॉलोनीवासियों ने सड़क पर एक विशाल अजगर को रेंगते देखा। पहले तो लोगों ने उसे जंगल की ओर भगाने की कोशिश की, लेकिन अजगर पलटकर समीप के शिक्षक हरिनारायण प्रसाद के घर में घुस गया। अजगर के घर में घुसते ही स्थानीय लोग डर गए और वहां भारी भीड़ जुट गई। स्थिति को देखते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।

वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

सूचना मिलने पर वनपाल आशीष कुमार के निर्देशन में वनरक्षी ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम में धर्मेंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार, नीरज कुमार और सन्नी खान शामिल थे। मौके पर पहुंचकर टीम ने अजगर को पकड़ने के लिए जुट गए। काफी मशक्कत के बाद अजगर को घर के छत के बीम से सुरक्षित निकाल लिया गया।

रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया अजगर

वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि गर्मी बढ़ते ही जंगली जानवर भोजन और ठंडी जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर चले आते हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जटाशंकर जंगल में छोड़ दिया है।

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर वे किसी जंगली जानवर को रिहायशी इलाके में देखें तो घबराने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इससे वन्यजीवों को सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में वापस भेजा जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular