धनबाद: रीजेंट एकेडमिक टीम द्वारा एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चौथे स्टेज की कैंसर मरीज मोमी चक्रवर्ती के इलाज के लिए सहायता राशि जुटाई गई। मोमी के पिता की मासिक आय मात्र ₹15,000 है, और उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व पवन कुमार पांडेय ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक मथुरा महतो उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में विजय झा, प्रमोद पाठक, उदय प्रताप सिंह, और कविता विकास शामिल थे।
इस अवसर पर बच्चों ने व्रतिन काहली के नेतृत्व में आर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, कविता विकास और उनकी सहयोगियों स्नेह प्रभा पांडेय, ममता बनर्जी, प्रीति कर्ण, शालिनी झा, और सुधा मिश्रा द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि मथुरा महतो ने मरीज के इलाज की जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दिलाया और उनके परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने मरीज के परिवार को अपने आवास पर बुलाकर आगे की योजना पर चर्चा करने की बात कही।
कार्यक्रम में लगभग 400 लोग उपस्थित रहे। सभी ने अपनी स्वेच्छा से दान दिया, जिससे कुल एक लाख रुपये की राशि जुटाई गई। कार्यक्रम के दौरान रीजेंट एकेडमिक टीम और माताओं ने फूड स्टॉल और प्रॉप्स काउंटर लगाकर सहायता राशि बढ़ाई।
इस पहल को समाज में व्यापक सराहना मिली और इसे एक जरूरतमंद परिवार के प्रति सामुदायिक सहयोग का अनुकरणीय उदाहरण बताया गया।