रीवा के त्योंथर में जौनपुर से नागपुर जा रही बस शुक्रवार को गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा में पलट गई। हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर दोपहर 12:30 बजे हुआ, जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर
.
5 घायलों का इलाज जारी
गढ़ थाना प्रभारी अवनीश मिश्रा ने बताया कि पूजा ट्रेवल्स की बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस पलट गई। बस में कुल 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 लोग घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए त्योंथर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। कोई भी यात्री गंभीर घायल नहीं हुआ है, सभी का इलाज अस्पताल में किया गया है।
बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी बस
स्थानीय लाेगों ने बताया कि कुछ सेंकेंड के लिए ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, इसके बाद बस का दाहिना पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे बस पलट गई।