रीवा के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। परिवार के सदस्यों के सोते में चोरों ने कच्चे और पक्के दोनों मकानों से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरी का पता सुबह तीन बजे चला।
.
अलमारी-बक्से तोड़कर ले गए जेवर
पीड़ित नीरज सिंह के अनुसार, वह पत्नी और बच्चों के साथ रात को खाना खाकर सो गए थे। उनके माता-पिता मिर्जापुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। रात में चोरों ने पक्के मकान का कमरा तोड़कर अलमारी और दीवान से पांच सोने की चेन, दो हार, तीन मंगलसूत्र, नौ अंगूठी, छह झुमके, दस टॉप्स, चार चूड़ियां और चांदी का कमरबंद व आठ पायल चुराई।
कच्चे मकान से भी की चोरी
इसके बाद चोरों ने कच्चे मकान का ताला तोड़कर एक हार, दो मंगलसूत्र, एक चेन, दो झुमके, दो अंगूठी और दो चांदी की पायल चुरा ली। चोरी का सामान करीब 10 लाख रुपये का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी
एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति और थाना प्रभारी के साथ एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया। चोरों ने खाली पेटी और अटैची घर के बाहर फेंक दी थी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि चोरों को घर की जानकारी पहले से थी और किसी परिचित का हाथ भी हो सकता है।