Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeराज्य-शहररीवा में ग्रामीणों ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया: खराब...

रीवा में ग्रामीणों ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया: खराब सड़क पर दिया अनोखा टास्क ; सड़क से छोटी फोर विलर निकालने पर ईनाम – Rewa News



रीवा में एयरपोर्ट के ठीक पीछे करोड़ों की लागत से बनी सड़क साल भर भी नहीं चल पाई। लिहाजा सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में सड़क है। ये बताना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि जनवरी में ये सड़क बनकर तैयार हुई थी। दो-तीन महीने के भी

.

जानकारी के मुताबिक रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्द होने वाला है। जहां 72 सीटर हवाई जहाज उतारने की मंजूरी भी मिल चुकी है। जिसका वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है।

उधर ग्रामीणों ने खराब सड़क से फोर छोटी व्हीलर निकालने पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। स्थानीय निवासी नारेंद्र कुमार मिश्रा और विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव वालों को इस सड़क से रोज निकलना होता है। यह सड़क चंद दिनों में ही चलने लायक नहीं रही। ग्राम वासियों ने मंत्री से लेकर कलेक्टर कमिश्नर सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगाई है। लेकिन जब सुनवाई कहीं नहीं हुई तो उन्होंने एक बोर्ड लगा दिया। इस सड़क से छोटी फोर व्हीलर निकलने वाले को 5 हजार का नगद ईनाम दिया जाएगा। लेकिन गांव वालों को अभी तक कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है जो 5 हजार का ईनाम जीत सके।

राजेश द्विवेदी ने बताया कि आए दिन लोग यहां सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़क दुर्घटना में किसी की मौत हुई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। जिस जगह पर सड़क पूरी तरीके से खत्म हो गई है। बच्चों को स्कूल जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह सड़क नेशनल हाईवे 30 से लिंक है। दोनों तरफ को मिलाकर 800 मीटर का रास्ता है। नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला रास्ता, इस सड़क से लगभग 5 से 7 मीटर ही दूर है। ऐसे में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अगर कभी कोई इमरजेंसी आ गई तो गाड़ियां कैसे चलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular