Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
Homeराज्य-शहररीवा में देर रात फायरिंग, युवक को लगी गोली,गंभीर: किराना दुकान...

रीवा में देर रात फायरिंग, युवक को लगी गोली,गंभीर: किराना दुकान पर खरीदारी के दौरान हमला; बदमाश फरार – Rewa News


रीवा के बजरंग नगर में सोमवार देर रात गोली चलने से सनसनी फैल गई। इस घटना में सत्यम तिवारी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली युवक की पीठ में लगी है, जिसे तत्काल इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले

.

जानकारी के अनुसार, सत्यम तिवारी अनंतपुर का रहने वाला है। उसके साथ मौजूद विनय कुमार दीपांकर ने बताया कि दोनों सिरमौर चौराहे से होकर बस स्टैंड गए थे और वहां से लौटते वक्त बजरंग नगर गेट के पास एक किराना दुकान पर रुके। वे दुकान से कुरकुरे और चॉकलेट खरीदकर जैसे ही बाइक पर बैठने वाले थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और एक राउंड फायरिंग कर दी। गोली सीधे सत्यम की पीठ में लगी। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम अस्पताल में मौजूद।

घटना की पुष्टि करते हुए अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा कि गोली चलने की घटना सामने आई है। घायल युवक सत्यम तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम अस्पताल पहुंची है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। जांच के बाद ही आरोपियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।

गंभीर हालत में युवक का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

गंभीर हालत में युवक का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular