रीवा के वेटरनरी कॉलेज में रविवार शाम पहली बार हुआ डॉग शो का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने अपने डॉग का रजिस्ट्रेशन कराया। जहां अलग-अलग प्रकार के डॉग देखने को मिले।
.
इस दौरान डॉग के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से तीन प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। जिसमें फैंसी डॉग प्रतियोगिता, ओबीडिएंट डॉग प्रतियोगिता और डॉग रिंग प्रतियोगिता भी शामिल रही। इस प्रतियोगिता में जिले भर से डॉग्स के शौकीन लोग अपने अलग-अलग वैरायटी के डॉग्स लेकर पहुंचे।
बताया गया कि रीवा में पहली बार डॉग्स को लेकर इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य रीवा में डॉग्स के शौकीन लोगों के उत्साह को बढ़ाना था।

वेटरनरी कॉलेज की तरफ से बताया गया कि डॉग शो में 100 से ज्यादा लोगों ने अपने डॉग्स का रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं इस डॉग शो में कई अलग-अलग प्रजातियों के डॉग देखने को मिले। जिसमें जर्मन शेफर्ड पग डॉग,बीगल,लैब्राडोर रिट्रीवर,गोल्डन रिट्रीवर,फ़्रेंच बुलडॉग सहित कई फेमस डॉग देखने को मिले। डॉग शो में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गई थी। जिसमें कई लोगों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
