रीवा के केंद्रीय जेल से पैरोल पर गए बंदी के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। जेल की शर्तों के अनुसार दिए गए समय पर बंदी छुट्टी से वापस जेल नहीं लौटा, जिसके बाद जेल अधीक्षक ने बंदी को फरार घोषित कर उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फिल
.
पुलिस के मुताबिक सिंगरौली निवासी विष्णु बहादुर सिंह उर्फ पंजाब सिंह को दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी, जो रीवा केंद्रीय जेल में बंद था।
जेल के नियमों के अनुसार- उक्त बंदी को 26 नवंबर को पैरोल पर छोड़ा गया था, जिसे 11 दिसंबर को वापस जेल आना था, लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी पैरोल पर गया बंदी वापस जेल नहीं लौटा।
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि काफी इंतजार और संपर्क करने के बाद भी जब बंदी जेल वापस नहीं आया तो जेल अधीक्षक ने बंदी को फरार घोषित कर पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने फरार हुए बंदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने के साथ-साथ ही जमानतदार को भी आरोपी बनाते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।