रीवा की अमहिया थाना पुलिस ने बाइक चोरों की गैंग का खुलासा किया। पुलिस के खुलासे में गैंग के मास्टर माइंड ऑनलाइन शॉपिंग के दो डिलीवरी बॉय निकले। जो ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने घरों के बाहर रैकी करते थे। फिर अपने नाबालिग साथी की मदद से चोरी की वारदात को अंज
.
अमहिया थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि एक डिलीवरी बॉय बगैर दस्तावेज एक गाड़ी का सौदा कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की तो चोरी की वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में राशिद मंसूरी उर्फ मोनू खान निवासी अमहिया और चन्दन सिंह निवासी नेहरू नगर शामिल हैं। बताया गया कि दोनों एक निजी कंपनी में ऑनलाइन डिलीवरी बॉय का काम करते हुए रैकी कर लेते थे। जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।