रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों के बुलाने पर जब युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया। परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
.
जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।
हालांकि घटना के कारण अभी अज्ञात बने हुए हैं। बताया गया कि मृतक लव कुश पटेल का पिता शेषमणि पटेल जय स्तंभ चौराहे में चाय की दुकान संचालित करता है।
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि रात तकरीबन 8:00 बजे जब मृतक की बहन भाई को खाना खाने के लिए बुलाने गई तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद प्राथमिक कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को संजय गांधी अस्पताल भेजा गया।
मृतक लवकुश पटेल की दो दिन पहले पिता से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। वह किसी चीज की डिमांड कर रहा था। लेकिन पिता ने उसे समझाइश दी। उधर रात 8:00 बजे पता चला कि युवक फांसी के फंदे पर लटक रहा है।
हालांकि अभी आत्महत्या के कारण अज्ञात बने हुए हैं। जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। घटना की मूल वजह क्या है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।