रीवा में इन दिनों मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों और हूटर लगी कारों ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है। गुरुवार को रीवा यातायात पुलिस ने 105 जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें नष्ट कर दिया।
.
बताया गया कि यह सभी मोडिफाइड साइलेंसर बीते एक माह में यातायात पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई के तारतम्य में जब्त किए गए थे।
यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि आज की कार्रवाई में 105 मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया गया है। समय-समय पर यातायात पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की जाती रही है। इसके पहले भी हमने कई बार बड़ी संख्या में मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया था।
कुछ युवा शौक की वजह से गाड़ियों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलते हैं। जिससे आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ हार्ट पेशेंट को भी खतरा बना रहता है। ऐसे साइलेंसर तेज पटाखे जैसी आवाज करते हैं। जिससे कई बार बच्चे भी डर जाते हैं। ऐसे साइलेंसर पूरी तरह से प्रतिबंधित किए गए हैं। लेकिन बहुत से लोग प्रतिबंध के बावजूद भी मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसी गाड़ियों को चिन्हित कर लगातार हम कार्रवाई कर रहे हैं।
आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहने वाली है। पुलिस के साथ मिलकर ऐसे विक्रेताओं को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो गाड़ियों में इस तरह के साइलेंसर लगाने का काम करते हैं।