Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeराज्य-शहररीवा में 4000 मीट्रिक टन धान सुखाई जाएगी: मावठे की बारिश...

रीवा में 4000 मीट्रिक टन धान सुखाई जाएगी: मावठे की बारिश में लापरवाही से भीगी, कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया – Rewa News



जिले में हुई एक दिन कि बारिश से 4 हजार मीट्रिक टन धान भीग गई। धान भीगने का मुख्य कारण समिति प्रबंधकों की लापरवाही निकलकर सामने आई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने चार समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस दिया है। जवाब न मिलने पर समिति का

.

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान उपार्जन में लापरवाही बरतने तथा उपार्जित धान का समय पर परिवहन न कराने वाले चार समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस दिया है। रीवा में 4000 मीट्रिक टन धान भीगी है। जिसे विधिवत तरीके से सुखाकर उपयोग में लाया जाएगा।

कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस दिया बताया गया कि जारी नोटिस में कहा गया है कि उपार्जित धान के परिवहन में लापरवाही बरतने के कारण खरीदी केन्द्र में धान बारिश से भीग गई है। इससे धान के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति खैरा क्रमांक एक एवं दो, समिति बहुरीबांध क्रमांक एक और समिति बिहरा को कारण बताओ नोटिस दिया है।

नोटिस का तीन दिन में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर भीगी हुई धान की राशि की वसूली, समिति को ब्लैकलिस्ट करने और आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular