रीवा में 76वें गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। रीवा के एसएएफ मैदान में आंतरिक सुरक्षा बल की विभिन्न टुकड़ियों सहित एनसीसी, स्काउट दलों के द्वारा परेड का अभ्यास किया जा रहा है। रविवार को एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया।
.
इस दौरान परेड का हिस्सा बनने जा रहे परेड कमांडर सहित प्लाटून कमांडर और टुकड़ियों का हिस्सा बने सदस्यों ने कदमताल और हर्ष फायरिंग की टाइमिंग मिलाने का अभ्यास किया। परेड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रीवा एसपी विवेक सिंह और एडिशनल एसपी विवेक लाल मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक इस बार बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी सलामी परेड का हिस्सा बनने वाली हैं, जिसके लिए अभ्यास जारी है।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पर्व को ध्यान में रखते हुए परेड के रिहर्सल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया है। इसे लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। पुलिसकर्मी नियमित रूप से अनुशासन का पालन करते हुए परेड का हिस्सा बन रहे हैं।
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिसकर्मी परेड करेंगे, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा सलामी दी जाएगी। पुलिस लाइन में रंगाई-पुताई का काम अंतिम चरण में है। शुक्रवार को परेड की रिहर्सल की गई।