अयोध्या2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या के रुदौली क्षेत्र में आईटीआई अमराई गांव के पास एक घायल तेंदुए के दिखने से इलाके में दहशत का माहौल है। छात्रों और ग्रामीणों ने एक पैर से घायल तेंदुए को देखने की सूचना थाना बाबा बाजार पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। डिप्टी रेंजर नरेंद्र राव, वन क्षेत्र अधिकारी रूदौली जेपी गुप्ता, एसडीएम प्रवीण यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम और थाना प्रभारी बाबा बाजार शैलेन्द्र आजाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
वन विभाग और पुलिस बल ने उसरहा का पुरवा, दुल्लापुर और तेर में ग्रामीणों के साथ कांबिंग अभियान चलाया। वन दारोगा सुखराम और विनय कुमार अपनी टीम के साथ लगातार तलाश में जुटे हैं। हालांकि अभी तक हिंसक पशु के निशान नहीं मिले हैं।
डीएफओ अयोध्या प्रखर गुप्ता ने बताया कि टीमें जंगलों में जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि के हिंसक जानवर की उपस्थिति की बात करना उचित नहीं है। तेंदुए की खबर से ग्रामीणों में दहशत है। माताएं अपने बच्चों को घर में ही रख रही हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले और शाम के बाद घर से न निकलने की सलाह दी है। वन विभाग की टीमें दिन-रात गश्त कर रही हैं और रात में भी जंगल से सटे गांवों में निगरानी जारी रखेंगी।