Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरूचिवीरा बोलीं-ये करणी सेना नहीं, भाजपा सेना: कहा -आगरा में नंगी...

रूचिवीरा बोलीं-ये करणी सेना नहीं, भाजपा सेना: कहा -आगरा में नंगी तलवारें लहराकर दलित नेता को डराने की कोशिश – Moradabad News



मुरादाबाद में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के कार्यक्रम में पहुंची सपा सांसद रूचिवीरा ने रामजीलाल सुमन के बयान का समर्थन करते हुए करणी सेना को भाजपा की सेना बताया है। उन्होंने रामजीलाल सुमन को दलित समाज का बड़ा नेता बताया। उ

.

उन्होंने कहा, 50 बीघा जमीन पर पंडाल, टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जबकि, समुदाय विशेष के लोगों को नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होने पर पाबंदी है। राजनीतिक पार्टी के लोगों के स्वागत के लिए अनुमति नहीं है। आगरा में इतना करणी सेना लाखों की तादाद में इकट्ठा होकर तलवारें, लाठी और डंडे लहराकर एक दलित समाज के नेता को डराने, धमकाने और भय पैदा करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है। सरकार आपस में बंटवारा करना चाहती है देश को बांटने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा, आज हमें बाबा साहब के संविधान पर चलने, संगठित रहने, संघर्ष करने और शिक्षित होने की जरूरत है।

रूचिवीरा ने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, यूपी सीएम गुड गवर्नेंस की बात करते हैं, ज़ीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वो सब कागजी बातें हैं। सच्चाई इससे उलट है। कहीं दलित बच्चियों के साथ दुराचार हो रहे हैं तो कहीं, किडनैपिंग, मर्डर हो रही है तो कहीं लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, देश में ऐसा माहौल बना दिया जा रहा है। जिससे देश में अराजकता फैली हुई है और भाईचारा खत्म करने का पूरी तरह काम किया जा रहा है। लेकिन, हम सब देशवासियों को आपस में मिलकर रहना होगा, इस माहौल से निपटा होगा, संविधान की रक्षा करनी होगी। रुचि वीरा ने कहा, आज तक ऐसा माहौल नहीं देखा गया कि विपक्ष को बोलने की आजादी भी नहीं हो। विपक्ष सही भी नहीं कह पा रहा है। जबकि, सत्ता पक्ष पक्ष के लोग धमकियां दे रहे हैं गोली मारने की बात कर रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

वक्फ बोर्ड में महिलाओं की भागीदारी के सवाल पर उन्होंने समर्थन किया। कहा, महिला देश की आधी आबादी है उनकी हर जगह भागीदारी दिखनी चाहिए।

सपा सांसद रुचि वीरा ने करणी सेना को भाजपा की सेना बताया। कहा, वो करणी सेना नहीं बल्कि, भाजपा सेना है। उन्होंने कहा भाजपा दलित नेता को दबाना चाहती है। भाजपा कभी मस्जिदों की खुदाई की बात करती है तो कभी औरंगज़ेब की कब्र हटाने को कहती है उसके लिए कोई सवाल जवाब नहीं। एक दलित नेता इतिहास का हवाला देता है तो उसको इकट्ठा होकर तलवारें दिखाकर रहे है तलवारें लहरा रहे हैं ये करणी सेना नहीं बल्कि भाजपा सेना है।

सपा सांसद रुचि वीरा मुरादाबाद के आंबेडकर पार्क में आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular