Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeराज्य-शहररेंजर कॉलेज जंगल क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक: वन अमले ने...

रेंजर कॉलेज जंगल क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक: वन अमले ने की गश्त, जंगल क्षेत्र में नजर आ रहे लोगों को समझाइश दे रहे अधिकारी – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट। नगरीय क्षेत्र के रेंजर कॉलेज और बजरंग घाट के जंगली क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक ने ना केवल वनविभाग की नींद उड़ा दी है बल्कि, इस हरित क्षेत्र में भ्रमण करने वाले भी खौफजदा हैं।

.

दरअसल, गत शुक्रवार को वनविभाग के अमले ने रेंजर कॉलेज के जंगली क्षेत्र से एक गर्भवती मादा चीतल के शव को बरामद किया था। जिसका तेंदुए ने शिकार किया था। हालांकि वन क्षेत्र से घिरे बालाघाट शहरी क्षेत्र में वन्यप्राणियों चीतल और जंगली सुअर का मूवमेंट हमेशा ही रहता है। जहां लोगों को सुबह, शाम की सैर के दौरान, वन्यप्राणी चीतल भी दिखाई देता है। लेकिन तेंदुए के चीतल का शिकार करने के सामने आए मामले के बाद वनविभाग अलर्ट मोड पर है।

यही कारण है कि शुक्रवार की रात और शनिवार को, वनविभाग के अलग-अलग दल ने गश्त किया। इस दौरान एसडीओ विनिता फुलबेले, परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अजय चौरे और परिक्षेत्र के सभी कर्मियों ने जंगली क्षेत्र में गश्त कर, यहां घूम रहे लोगों को समझाइश दी।

सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अजय चौरे ने बताया कि रंेजर कॉलेज के जंगल क्षेत्र में तेंदुए के पगमार्क मिले है और वर्तमान में उसकी मौजूदगी आसपास ही है। जिसे देखते हुए वनविभाग का अमला अलर्ट मोड पर है।

शुक्रवार की रात्रि और शनिवार को सुबह से ही अधिकारियों के साथ परिक्षेत्र का अमला, जंगलो में गश्त कर रहा है, इस दौरान रात्रि गश्त और शनिवार को जंगली क्षेत्र में मिले लोगों को समझाईश दी गई है कि वह जंगली क्षेत्र में अकेले ना जाए। संभव हो तो अभी कुछ दिन, जंगल क्षेत्र में घूमना बंद कर दे, चूंकि जंगली क्षेत्र में तंेदुए की मौजूदगी है, जो कभी भी किसी को अपना शिकार बना सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular