गृह मंत्री का पर्सनल असिस्टेंट बनकर रेत खदान के ठेकेदार को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा का निजी सहायक यानी पर्सनल असिस्टेंट बनकर रेत खदान के ठेकेदार को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रेत खदान के ठेकेदार को फोन कर अवैध रेत खनन का आरोप लगाया और कार्रवाई की धमकी दी थी। इसके बाद प
.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने व्यक्तिगत दुश्मनी या दबाव बनाकर अवैध वसूली को लेकर रेत खदान संचालक को फोनकर धमकी दी होगी। फिलहाल आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ जारी है।
यह मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र का है। घटना 30 अप्रैल की सुबह 11:38 बजे की है, जब दतरेंगी रेत खदान के ठेकेदार इंद्रजीत मिरी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को “नमन कुमार”, गृह मंत्री का पीए बताया और कहा कि वह एचएम हाउस, रायपुर से बात कर रहा है। उसने ठेकेदार से कहा, तुम हाईवे से रेत की अवैध ढुलाई और रात में खनन करते हो। बाद में आरोपी ने ठेकेदार को धमकाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
पुलिस ने रेत खदान के संचालक को धमकाने वाले आरोपी को
ठेकेदार ने दर्ज कराई शिकायत
इंद्रजीत मिरी ने बताया कि उनकी रेत खदान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही संचालित होती है, और किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं किया जा रहा है। आरोपी के आरोपों और धमकी से ठेकेदार डर गया। उसने तुरंत गिधपुरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।

रेत खदान संचालक ने आरोपी के खिलाफ गिधपुरी थाने में की रिपोर्ट दर्ज
कॉल डिटेल्स से आरोपी का मिला सुराग
गिधपुरी थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे ने टीम के साथ जांच शुरू की। टीम ने आरोपी की कॉल डिटेल्स की जांच की। जांच में पता चला कि बेमेतरा जिले के नवरंगपुर का रहने वाले अमन कुमार कोसले (20 वर्ष) ने मंत्री का पीएम बताकर ठेकेदार को कॉल किया था।
इसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत ले लिया और पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिधपुरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी अमन कुमार कोसले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की धमकियां दी हैं या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी भावना गुप्ता ने कहा, गृह मंत्रालय के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति ने यहां के रेत खदान के संचालक को फोन कर धमकाया था। मामले की जानकारी मिलते ही साइबर टीम ने जांच शुरू की तो पता चला आरोपी बेमेतरा का रहने वाला अमन कोसले है, जिसे के खिलाफ धारा 319 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में लेकर सात दिन तक न्यायिक रिमांड में रखा गया है।
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने व्यक्तिगत दुश्मनी या दबाव बनाकर अवैध वसूली को लेकर रेत खदान संचालक को फोनकर धमकी दी होगी।
………………………………………….
क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
‘विधायक का भतीजा हूं, बस्तर ट्रांसफर करा दूंगा’:सरगुजा में युवक ने धमकी देकर ट्रैफिक ASI से की गाली-गलौज, FIR दर्ज

ट्रैफिक ASI ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट।
सरगुजा जिले में ट्रैफिक सहायक उप निरीक्षक हिजनुस कुजूर ने ड्यूटी के दौरान पिकअप को रोका तो पिकअप मालिक ने खुद को अंबिकापुर विधायक का भतीजा बताते हुए गाली-गलौज की। उसने कहा कि जानते नहीं मैं कौन हूं, अंबिकापुर विधायक का भतीजा हूं। मेरे गाड़ी का चालान मत काटना वरना तुम्हारा ट्रांसफर बस्तर करवा दूंगा। ASI की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर…