भोपाल में रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए लेने के मामले में टीटी नगर पुलिस ने बुधवार की रात को एफआईआर दर्ज कर ली। फरियादी रायसेन निवासी कपिल राजपूत की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
.
टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि कपिल राजपूत की भोपाल की एक युवती से दोस्ती थी। जनवरी माह में कपिल की शादी कहीं और तय हो गई। जिसके बाद युवती जनवरी में कपिल राजपूत के खिलाफ शिकायत लेकर टीटी नगर थाने पहुंची थी। उस वक्त युवती और कपिल राजपूत में राजीनामा हो गया था, लेकिन युवती के साथ जितेंद्र धाकड़ और विमलेश पटेल भी थे। जितेंद्र राजपूत ने मौके का फायदे उठाया और कपिल को डरा कर उससे 10 लाख रुपए ब्लैकमेल कर वसूल कर लिए। खास बात यह है कि पूरी डील भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर (कंट्रोल रूम) में हुई थी।
10 लाख वसूलने के बाद 5 लाख और मांगे
जितेंद्र ने कपिल को डराया था कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो युवती के माध्यम से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी। जिसके बाद जितेंद्र ने अपने एक साथी के माध्यम से कपिल को कंट्रोल रूम की पार्किंग में बुलवाया और 10 लाख रुपए ले लिए। कपिल को लगा कि अब मामला खत्म हो गया है। लेकिन फिर फरवरी माह के अंत में जितेंद्र ने 5 लाख रुपए की मांग कर दी। जिसके बाद कपिल राजपूत ने टीटी नगर पुलिस को शिकायत की।
आरोपी से हुई बातचीत को कपिल ने रिकॉर्ड किया है। दावा किया जा रहा है कि स्क्रीन पर दिख रहा नंबर आरोपी कपिल का है।
युवती को वसूली की जानकारी नहीं थी
पुलिस का कहना है कि इस मामले में युवती को जानकारी नहीं थी कि उसके नाम से पैसे लिए गए हैं। जिसके चलते उसे मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है। वहीं मामले में कपिल के साथ मध्यस्थ करने वाले सचिन पटेल और बजरंगी को आरोपी बनाया गया है। सचिन पटेल पर भोपाल में कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
फोन पर डीलिंग का ऑडियो सामने आया
आरोपी ने पीड़ित पर दबाव बनाने उसे कॉल किया था। उसे युवती द्वारा की गई शिकायती आवेदन की कॉपी वॉट्सऐप की। बाद में कहा कि डील की दस लाख रुपए दो तो सारा मामला सेटल हो जाएगा। थाने से कोई परेशानी होगी तो मैं सब देख लूंगा। कपिल ने पूरी बातचीत को अन्य फोन में रिकॉर्ड किया था। जिसके आधार पर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई। जांच में कंट्रोल रूम परिसर में हुई डील के दौरान सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं।