धनबाद/हाजीपुर, 08 अप्रैल 2025पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह से आज तीन रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों ने मुलाकात कर अपनी विभागीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।महाप्रबंधक ने प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर केस निष्पादन के निर्देश दिए।
रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को महाप्रबंधक से मिलने का दिन निर्धारित किया गया है। इच्छुक रेलकर्मी कार्मिक विभाग में पूर्व पंजीकरण कराकर मंगलवार को अपनी समस्याएं सीधे महाप्रबंधक के समक्ष रख सकते हैं।यह पहल रेलकर्मियों की समस्याओं के प्रति प्रबंधन की संवेदनशीलता और त्वरित समाधान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।