सूरजपुर के रामानुजनगर के ग्राम कौशलपुर में 56 नंबर रेलवे ओवरब्रिज के पास मंगलवार को एक अज्ञात महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है। मृतक महिला की उम्र लगभग 23 से 25 साल होगी।
.
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि, महिला मंगलवार के साप्ताहिक बाजार की ओर जा रही होगी, तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
महिला की नहीं हुई पहचान
महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसके शव को रामानुजनगर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। रामानुजनगर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई महिला को पहचानता है, तो रामानुजनगर थाने में संपर्क करे।