.
रेलवे कॉलोनी के क्वार्टरों और पार्कों की जर्जर हालत का सुधार न करने वाले रेलवे अधिकारियों का सोमवार को रेल यूनियन ने घेराव किया। रेलवे यूनियन के लोगों ने इस दौरान रेलवे के वर्कस विभाग के अधिकारियों के दफ्तर में घुसकर नारेबाजी की। तकरीबन 1 घंटे तक चली नारेबाजी के बाद यूनियन के सदस्य वहां से चले गए।
इस दौरान प्रदर्शन कर रही एनआरएमयू के मेन लाइन के प्रधान गौरव शर्मा ने बताया कि रेलवे से जुड़े परिवारों के रेल क्वार्टर और पार्कों की साफ-सफाई न होने तक वह रोजाना प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ने पर वह वर्कस विभाग के उच्च अधिकारियों का भी घेराव करेंगे। गौरव ने स्पष्ट किया कि वह यह लड़ाई लोगों के परिवार के स्वच्छ वातावरण के लिए लड़ रहे हैं। एनआरएमयू के प्रधान सदस्यों ने कहा कि जब तक रेलवे की कॉलोनी के क्वार्टरों व पार्कों का सुधार नहीं होता तब तक यूनियन प्रदर्शन जारी रखेगी। इससे चलते रोजाना सुबह 9 बजे रेलवे के वर्कस विभाग का घिराव किया जाएगा।
घेराव करने वाले यूनियन के सदस्यों द्वारा नारेबाजी । वहीं, यूनियन के सदस्यों ने बताया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो वह जल्द ही मंडल अधिकारियों का भी घेराव करेंगे। इस दौरान अमित सिंह, रेनू, जसवीर कौर, विनोद शर्मा अपने साथियों के साथ मौजूद रहे।