Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबिहाररेलवे लाइन किनारे मिली GRP जवान की लाश: रात में परिजन...

रेलवे लाइन किनारे मिली GRP जवान की लाश: रात में परिजन से कहा था ड्यूटी खत्म हो गई है, घर आ रहा हूं; सुबह मिला शव​​​​​​​ – Purnia News


मधेपुरा के मुरलीगंज स्टेशन के पास रेलवे लाइन किनारे संदिग्ध स्थिति में जीआरपी जवान की लाश मिली है। मृतक जवान सुपौल के प्रतापगंज में पोस्टेड था। जीआरपी जवान की मौत को लेकर लोग तरह-तरह की कयास लगा रहे हैं।

.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार के रेलवे एसपी और जीआरपी के जवान शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया पहुंचे। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद जीआरपी जवान को कटिहार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

मृत GRP की पहचान कटिहार के कुरसेला थाना के रंगरा निवासी मो. सैफुद्दीन के बेटे मोतीउर रहमान (30) के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि मृतक जीआरपी जवान मोतीउर रहमान सुपौल के प्रतापगंज में पोस्टेड थे। उनकी स्कॉर्ट ड्यूटी थी। ड्यूटी पूरी होने के बाद शुक्रवार देर शाम घरवालों से बात हुई थी। बातचीत में उन्होंने कहा था कि ड्यूटी पूरी हो गई है और अब घर लौटेंगे। मगर अगली ही सुबह उनका शव पटरी के किनारे मिला।

चेहरे और सिर के पीछे जख्म के निशान थे। नाक, चेहरा और सिर के पिछले हिस्से से खून आ रहा था।

मृतक जवान के भाई और परिजन शव के पोस्टमॉर्टम के लिए GMCH पूर्णिया पहुंचे।

ट्रेन से गिरने की जताई जा रही आशंका

कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन से गिरकर जवान की मौत हुई हो गी, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि जवान की ड्यूटी शुक्रवार रात हो खत्म हो चुकी थी। अगर GRP जवान की मौत ट्रेन से गिरने से हुई होती तो फिर शव को पहचानना मुश्किल हो जाता।

प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों ने जवान के शव की पहचान करते हुए रेलवे एसपी को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंची। परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कटिहार ले जाया गया है। जहां मृत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद रेलवे पुलिस शव को परिजनों को सौंपेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular