घटनास्थल के पास एक बाइक भी मिली है।
सोनुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह चक्रधरपुर और सोनुआ के बीच बैधमारा गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान सोनुआ थाना क्षेत्र महुलडिहा गांव निवासी टीनू महतो के रूप में हुई है।
.
शव झाड़ियों के बीच फेंका मिला।
युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले का ज़ख्म है। घटनास्थल में एक बाइक भी बरामद हुआ है और शव के पास शराब की बोतल भी मिली है। फिलहाल पुलिस शव की बरामदगी कर घटना की छानबीन में जुटी है।