धनबाद | 23 अप्रैल 2025रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.04.25 को पदमा स्टेशन लिमिट में महत्वपूर्ण संरचनात्मक कार्य T-28 मशीन के माध्यम से संपन्न किया गया।
इस तकनीकी कार्य के तहत प्वाइंट नंबर 51-A (डाउन लूप) का कन्वर्जन किया गया। यह प्वाइंट पहले 1:8.5 था, जिसे 1:12 में बदला गया। साथ ही क्रॉसओवर की लंबाई को भी सटीक किया गया, जिससे ट्रेनों की गति, संरक्षा और स्थिरता में और अधिक सुधार होगा।
रेलवे के अधिकारियों की देखरेख में सिर्फ तीन घंटे में यह कार्य पूरी तरह से सुरक्षित और सुचारू ढंग से पूरा कर लिया गया। इससे भविष्य में मेंटेनेन्स के दौरान होने वाली असुविधाओं में कमी आएगी और ट्रेनों के परिचालन में बेहतरता आएगी।
रेल प्रशासन ने बताया कि इस तरह की तकनीकी पहल से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ रेलवे ट्रैक की विश्वसनीयता और गति क्षमता में भी इजाफा होगा।

