Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणारेवाड़ी के गेस्ट हाउस में 2 कर्मचारियों की मौत: परिजनों को...

रेवाड़ी के गेस्ट हाउस में 2 कर्मचारियों की मौत: परिजनों को सौंपे दोनों के शव, कंपनी में विजिट पर आए थे – Rewari News


गेस्ट हाउस के कमरे में जांच करती पुलिस व स्टाफ।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में रॉयल गेस्ट हाउस में हैदराबाद की एक कंपनी के दो कर्मचारी की कल बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले मे

.

रॉयल गेस्ट हाउस में कमरा किया था बुक

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक 37 वर्षीय कदारू किशन व 46 वर्षीय चेन्नी सिम्हा हैदराबाद की एक्सेल रबड़ कंपनी में कार्यरत थे। वे आंध्र प्रदेश के बिचपल्ली के रहने वाले थे। दोनों 22 दिसम्बर को हैदराबाद से कंपनी के काम से धारूहेड़ा के निकटवर्ती भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में विजिट पर आए थे। उन्होंने धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था और इसी में रुके हुए थे।

मंगलवार रात को दोनों खाना खाने के बाद होटल के कमरे में आए थे। दोनों युवक रोजाना कंपनी में विजिट पर जाते थे और नाइट स्टे रॉयल गेस्ट हाउस में करते थे।

रॉयल गेस्ट हाउस रेवाड़ी।

खिड़की तोड़ अंदर पहुंची पुलिस

बुधवार की सुबह जब दोनों युवक अपने रूम से काफी देर तक बाहर नहीं निकले, तो होटल मालिक ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर से बंद था। मामला कुछ गड़बड़ दिखाई देने पर होटल मालिक ने सूचना धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

एक युवक बेड पर और दूसरा फर्श पर मृत पड़ा हुआ था, दोनों के शवों का आज वीरवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

विसरा रिपोर्ट की इंतजार में बैठी पुलिस

जांच अधिकारी रविकांत ने बताया है कि आज वीरवार को दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों रात को खाना खाकर कमरे पर सोए थे और हमें सूचना मिली थी मौके पर गए तो कमरा बंद था, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला कि उनकी मौत कैसे हुई। यह अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी नहीं आया। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ पता चल पाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular