Tuesday, May 20, 2025
Tuesday, May 20, 2025
Homeनई दिल्लीरेवाड़ी पुलिस ने दिल्ली से साइबर ठग को पकड़ा: टेलीग्राम पर...

रेवाड़ी पुलिस ने दिल्ली से साइबर ठग को पकड़ा: टेलीग्राम पर झांसा देकर 11.59 लाख हड़पे, दो साथ पहले पकड़े – Bawal News



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लवनीत सिंह।

रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य आज को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के हरी नगर बी ब्लॉक से पकड़े गए आरोपी की पहचान लवनीत सिंह उर्फ लव के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्त

.

जांचकर्ता ने रामगढ़ निवासी भगत सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया। मैसेज में यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने और स्क्रीनशॉट भेजने जैसे 25 टास्क के बदले पैसे कमाने का लालच दिया गया।

पहले रुपए लगाने पर मुनाफा मिला शुरुआत में भगत सिंह से 1000 रुपए जमा कराए गए। इसके बदले उसे 1350 रुपए मिले। इसके बाद वह धीरे-धीरे इस जाल में फंसता गया। कई ट्रांजैक्शन के जरिए उसने 11 लाख 59 हजार 550 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब इस राशि को वापस पाने के लिए उससे और पैसे मांगे गए, तब उसे ठगी का एहसास हुआ।

पुलिस ने इस मामले में पहले दिल्ली के बुध विहार निवासी सन्नी खन्ना और गुरुग्राम के सेक्टर-65 निवासी पारस बजाज को गिरफ्तार किया था। पारस से 5 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 9 डेबिट कार्ड और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की गई थी। अब तीसरे आरोपी लवनीत को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular