हरियाणा के रेवाड़ी में झोटा गैंग का मुखिया व उसका एक गुर्गा अवैध पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झोटा गैंग सरगना राजकुमार फिरौती केस में जेल गया था। जो कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर
.
रेवाड़ी सदर थाना टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि झोटा गैंग सरगना अपने एक गुर्गें के साथ बुलेरो गाड़ी में घूम रहा है। जिसके पास अवैध हथियार है। टीम ने रामगढ़ चौक पर नाका लगाया, जहां प्रजापति चौक की तरफ से आई बुलेरो को रोकने का इशारा किया। बुलेरो ड्राइवर ने गाड़ी को वापस मोड़ने का प्रयास किया लेकिन टीम ने बैरिकेट लगाकर रोक लिया। गाड़ी में सवार युवक की पहचान झोटा गैंग के सरगना राजकुमार उर्फ झोटा व गोकलगढ़ गांव निवासी राहुल के तौर पर हुई। राहुल के पास से 2 कारतूस व राजकुमार के पास से अवैध हथियार व 1 कारतूस बरामद हुआ है।
अब तक करीब 40 मुकदमे दर्ज
रेवाड़ी सदर थाना के जांच अधिकारी ASI जितेंद्र ने बताया कि राजकुमार उर्फ झोटा के खिलाफ अब तक करीब 40 मुकदमें दर्ज हैं। जो कि मर्डर, फिरौती, हत्या के प्रयास के शामिल हैं। वहीं गोकलगढ़ निवासी राहुल के खिलाफ करीब 10 मामले दर्ज हैं। राजकुमार उर्फ झोटा आलू गैंग से रंजिश के चलते चर्चा में आया था। आलू मर्डर केस के बाद रेवाड़ी में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।